India Vs South Africa 1st Test : Hashim Amla OUT for 4, India Fights back | वनइंडिया हिंदी

2018-01-08 24

Rohit claims the catch, but Amla stands his ground. Was that a clean catch? The soft signal from umpire Gough is out. Back of a length and speared outside off, Amla chases the ball away from the body and looks to punch it through the covers but his foot is nowhere near the pitch of the ball. The slow-mo's on TV are blurred, the evidence isn't conclusive enough. The ball dies sharply on Rohit, he bends low and takes it with both hands? Kohli is pumped. Think TV umpire Reiffel will go with the soft signal. And yes, he sends Amla on his way and India find the early wicket they were looking for on day four. Loose, loose shot from Amla, though, having a crack at a ball that was pushed on a sixth-seventh stump line outside off

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका ने तीसरा अहम विकेट भी गंवा दिया. हाशिम अमला 4 रन बनाकर शमी की बॉल पर रोहित को कैच दे बैठे.कागिसो रबाडा और एबी डिविलियरिस क्रीज़ पर हैं. दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका के पास 144 रन की लीड हो गई है.लगातार बारिश की वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. पहले दो सेशन में खेल शुरू नहीं हो पाया जिसके बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग तीन बजकर 30 मिनट पर दिन का खेल रद्द कर दिया गया. मैच के बाकी दो दिन धूप खिलने की भविष्यवाणी की गई है और दोनों दिन 98-98 ओवर का खेल हो सकेगा है